हमेशा ट्रेडिशनल लिबास में नजर आने वाली सारा अली खान का बोल्ड अवतार 

हमेशा ट्रेडिशनल लिबास में नजर आने वाली सारा अली खान का बोल्ड अवतार 

 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान लगता है अब बॉलीवुड के तौर-तरीकों को समझने लगी हैं।  तभी तो हमेशा ट्रेडिशनल लिबास में नज़र आने वाली सारा अली खान ने इस बार अपना बोल्ड अवतार दिखाया है।

 

IN PICS: हमेशा ट्रेडिशनल लिबास में नज़र आने वाली सारा अली खान का दिखा बोल्ड अवतार, देखें तस्वीरें

सैफ अली खान की बेटी का ये ग्लैमरस अंदाज़ दिखा मनीष मल्होत्रा के शो "ओट कोट्योर 2018 में, जहां उन्होंने अपनी प्रिंजेस से ना सिर्फ सबका दिल जीता बल्कि लोगों को अपनी वाहवाही करने पर भी मजबूर कर दिया । जिसने भी देखा उसकी नजरें सारा पर ही ही थम गई।

 

IN PICS: हमेशा ट्रेडिशनल लिबास में नज़र आने वाली सारा अली खान का दिखा बोल्ड अवतार, देखें तस्वीरें

जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि उन्होंने अपने ये नया अवतार शायद इसलिए रखा है, ताकि वे एक ही तरह के रोल में बंधकर ना रह जाए ।

 

IN PICS: हमेशा ट्रेडिशनल लिबास में नज़र आने वाली सारा अली खान का दिखा बोल्ड अवतार, देखें तस्वीरें

बहराल जो भी हो, लेकिन फैंस खुश है कि उन्हें किसी बहाने से ही सही, सारा को नए अवतार को देखने को तो मिला। सारा बहुत जल्द ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नज़र आएंगी ।

Created On :   2 Aug 2018 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story