- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Bollywood celebrities congratulated fans for Dussehra
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने प्रशंसकों को दी दशहरा की बधाई

हाईलाइट
- बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने प्रशंसकों को दी दशहरा की बधाई
मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेताओं अमिताभ बच्चन, नागार्जुन , अजय देवगन, काजोल ने रविवार को दशहरा के पर्व पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, मां दुर्गा, मां सरस्वती का स्नेह आशीर्वाद सदा बना रहे।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार नागार्जुन लिखते हैं, अपने सभी मित्रों को मेरी तरफ से दशहरे की बधाई।
अभिनेता अजय देवगन अपने संदेश में लिखते हैं, दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। आइए हम सभी मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं, मास्क पहनते हैं और अपने दुश्मन को हराते हैं। हैशटैगहैप्पीदशहरा।
वहीं काजोल लिखती हैं, आइए अपनी सभी अवधारणाओं और नकारात्मकता को जलाते हैं। आपको एक खुशहाल और बेहतर साल की शुभकामनाएं। हैशटैगहैप्पीदशहरा।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपने संदेश में प्रशंसकों के लिए लिखते हैं, आपको एक उज्जवल, खुश और शांतिपूर्ण दशहरा और विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैशटैगहैप्पीदशहरा।
इनके अलावा, इमरान हाशमी, सारा अली खान, महेश बाबू, दिलजीत दोसांझ, निम्रत कौर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे और भी कई सितारों ने दर्शकों को दशहरा के इस पावन पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
एएसएन/आरएचए
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋतिक ने खरीदे लगभग 100 करोड़ रुपये के दो घर : रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: शिल्पा ने बेटी की पहली कन्या पूजन की झलकियां साझा कीं
दैनिक भास्कर हिंदी: नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत ने गुरुद्वारे में रचाई शादी
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक अभिनेता बिलाल ने कहा, भारत से हमेशा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है
दैनिक भास्कर हिंदी: तापसी को है अपने कर्ली बालों से परेशानी