Photos: एकता कपूर के बेटे की पार्टी में पहुंचे सितारे, नीलम कोठारी, सुजैन खान आईं नजर
By - Bhaskar Hindi |28 Jan 2021 9:56 AM IST
Photos: एकता कपूर के बेटे की पार्टी में पहुंचे सितारे, नीलम कोठारी, सुजैन खान आईं नजर
डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। एकता कपूर के बेटे रावी की बर्थडे पार्टी में करण जौहर, रितेश-जेनेलिया, नीलम कोठारी और सुजैन खान से लेकर कई सेलेब्स यहां अपने पहुंचे। इस दौरान नीलम कोठारी और रितेश-जेनेलिया अपने बच्चों के साथ यहां पर नजर आए। 27 जनवरी को फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने अपने बेटे रावी कपूर का दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
इस लिस्ट में करण जौहर और उनके बच्चे यश और रूही, जेनेलिया और रितेश देशमुख अपने बेटों के साथ, नीलम कोठारी सोनी अपनी बेटी और कई अन्य के साथ शामिल थे।
करण जौहर
Neelam Kothari-Sussanne Khan images
Created On :   28 Jan 2021 3:18 PM IST
Next Story