Book My Show को करणी सेना की धमकी, सोमवार को SC में होगी सुनवाई

Book My Show threatened by karni sena personnel hearing in sc
Book My Show को करणी सेना की धमकी, सोमवार को SC में होगी सुनवाई
Book My Show को करणी सेना की धमकी, सोमवार को SC में होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" को लेकर पहले दिन से छिड़ा विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म "पद्मावत" गुरुवार को भारत में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर छिड़े इस विरोधाभास के बीच सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के 3 सदस्यों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के 3 सदस्यों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक करणी सेना ने फिल्म बेचने वाली ऑनलाइन कंपनी BookmyShow को धमकी दी है।

 

पद्मावत: करणी सेना के डर से बिहार के सिनेमाघर मालिकों ने रद्द की बुकिंग

 

 

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा


BookmyShow को धमकी देते हुए करणी सेना ने कहा है कि फिल्म की टिकट की बुकिंग पर रोक लगा दी जाए वर्ना वह लोग कुछ भी बुक करने लायक नहीं बचेंगे। दिल्ली, हरियाणा, बिहार, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बेशक से फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन हालात यहां ठीक नही हैं। करणी सेना के सदस्य देश में तमाम जगहों पर तोड़फोड़ करने में लगे हुए है। सुप्रीम कोर्ट में पद्मावत विवाद को लेकर 2 याचिकाएं डाली गई हैं। जिन पर कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

 

 

 पद्मावत को लेकर विरोध जारी, हाइवे जाम, बस में आग लगाई

 

करणी सेना के 3 नेताओं के खिलाफ याचिका


बता दें कि इन मामलों में मांग की गई है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद कई राज्यों में पद्मावत रिलीज नहीं हो पाई साथ में करणी सेना के 3 नेताओं के खिलाफ भी याचिका दी गई थी। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने विवादों में घिरी बॉलीवुड फिल्म पद्मावत का प्रमाणपत्र रद्द करने की मांग वाली याचिका को आज खारिज कर दिया। इसके साथ ही याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरी शंकर की पीठ के समक्ष आई याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया।

 

 

 

कड़ी सुरक्षा के बीच नागपुर में रिलीज हुई पद्मावत, हाउसफुल रहा पहला शो

लोकेंद्र सिंह काल्वी भड़का रहे दंगा


जानकारी के अनुसार, यह याचिका चित्तौड़गढ़ के एक संगठन जौहर स्मृति संस्थान के महासचिव ने दायर की थी। संगठन के महासचिव भंवर सिंह भाटी ने अदालत परिसर के बाहर मीडिया से कहा कि इस मामले में वह आज ही सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना करने की वजह से याचिका दायर की है। उन्होंने गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों के खिलाफ भी याचिका दायर की है। उनका कहना है कि करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह काल्वी लोगों को भड़का रहे हैं।

 

 

पद्मावत के विरोध में अब दिग्विजय सिंह भी, बोले- इतिहास से छेड़छाड़ ठीक नहीं

 

राज्यों ने की कोर्ट की अवमानना

 

याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इन चारों राज्यों के डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिवों को समन भेजकर पूछा है कि क्या सरकारें राज्यों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में विनीत ढांडा ने भी कोर्ट की अवमानना याचिका दाखिल की है। हालांकि उन्‍होंने करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र कालवी सहित, राजपूत करणी सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सूरज पाल और करणी सेना के ही करण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए अवमानना याचिका दाखिल की है। राज्य पूरी तरह इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है। याचिका में मांग की गई है कि इन राज्यों के चीफ सेकेट्री, होम सेकेट्री और डीजीपी को कोर्ट में तलब किया जाए।

Created On :   25 Jan 2018 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story