विक्की कौशल के नए पोस्ट पर भाई सनी ने मजाकिया कमेंट किया
By - Bhaskar Hindi |29 Jun 2020 12:01 PM IST
विक्की कौशल के नए पोस्ट पर भाई सनी ने मजाकिया कमेंट किया
मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया, जिसपर उनके भाई सनी ने एक मजाकिया कमेंट किया।
विक्की ने जो पोस्ट साझा की थी, उसमें वह बड़ी सी ग्लास की खिड़की के सामने पोज दे रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, अंधेरे में तैयारी करो, जब तक चमकने का समय न आ जाए।
इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में विक्की के भाई सनी ने कमेंट करते हुए लिखा, अब सब फैंस बोलेंगे, सनी एक बहुत ही अच्छा फोटोग्राफर है, धन्यवाद भाइयों।
सनी के इस कमेंट को अभी तक 4510 से अधिक लोगों ने पसंद किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्की निर्माता शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में दिखाई देंगे। फिल्म को जनवरी 2021 में रिलीज डेट मिली है।
Created On :   29 Jun 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story