बीटीएस, बिग हिट एंटरटेनमेंट ने ब्लैक लाइव्स मैटर को दान किए 10 लाख डॉलर

BTS, Big Hit Entertainment Donate $ 1 Million to Black Lives Matter
बीटीएस, बिग हिट एंटरटेनमेंट ने ब्लैक लाइव्स मैटर को दान किए 10 लाख डॉलर
बीटीएस, बिग हिट एंटरटेनमेंट ने ब्लैक लाइव्स मैटर को दान किए 10 लाख डॉलर

लॉस एंजेलिस, 7 जून (आईएएनएस)। नस्लीय भेदभाव के खिलाफ एक साथ खड़ा होने वाला पॉप ग्रुप बीटीएस और उसका कोरियन रिकॉर्ड लेबल बिग हिट एंटरटेनमेंट ने ब्लैक लाइव्स मैटर को 10 लाख डॉलर दान किए हैं।

बिग हिट के एक प्रतिनिधि ने वेरायटी को इसकी जानकारी दी।

दान इस सप्ताह के शुरू में ट्रांसफर किया गया था। इसकी पुष्टि ब्लैक लाइव्स मैटर ने शुक्रवार को की।

वहीं ऐसी कम ही उम्मीद है कि बीटीएस और बिग हिट इस बारे में कुछ कहेंगे।

ब्लैक लाइव्स मैटर की प्रबंध निदेशक केली स्केल ने कहा, सदियों के उत्पीड़न के आघात से इस समय दुनिया भर के काले लोग दर्द में हैं। हम बीटीएस और दुनिया भर में सहयोगी दलों की उदारता से भावुक हो गए हैं।

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story