अमेरिका में सांड की आंख दोबारा होगी रिलीज

Bulls eye will be released again in America
अमेरिका में सांड की आंख दोबारा होगी रिलीज
अमेरिका में सांड की आंख दोबारा होगी रिलीज
हाईलाइट
  • अमेरिका में सांड की आंख दोबारा होगी रिलीज

न्यू जर्सी, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत सांड की आंख को कोरोनावायरस महामारी के बीच यहां दोबारा रिलीज किया गया।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर इस अमेरिकी शहर में फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखा गया, न्यू जर्सी बुल्स आई के लिए है तैयार! हैशटैगसांडकीआंख को साउथ प्लेनफील्ड के रीगल कॉमर्स सेंटर में स्थित रीगल हेडली थिएटर और नॉर्थ ब्रंसविक टाउनशिप के आरपीएक्स में फिर से रिलीज किया जा रहा है।

तापसी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को साझा किया है।

तापसी और भूमि इस फिल्म में शार्पशूटर्स के किरदार में थीं, जिसे पिछले साल रिलीज किया गया था।

सांड की आंख से पहले सुपर 30, गुड न्यूज, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्में भी हाल ही में दूसरे देशों में दिखाई जा चुकी हैं। हालांकि, अपने देशों में अब भी सिनेमाघरों के खुलने पर रोक लगी हुई है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story