बंटी और बबली 2 के निर्देशक ने कम कर्मियों संग काम का अनुभव साझा किया
By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2020 1:00 PM IST
बंटी और बबली 2 के निर्देशक ने कम कर्मियों संग काम का अनुभव साझा किया
हाईलाइट
- बंटी और बबली 2 के निर्देशक ने कम कर्मियों संग काम का अनुभव साझा किया
मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बंटी और बबली 2 को निर्देशित करने वाले नवोदित फिल्मकार वरुण वी. शर्मा ने महामारी के दौरान छोटे चालक दल के साथ काम करने पर अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा, आमतौर पर हम जितने लोगों के साथ काम करते हैं, उसके मुकाबले एक छोटी टीम के साथ काम किया है, लेकिन हर किसी ने दोगुना काम किया है, क्योंकि लॉकडाउन के महीनों पर सेट पर लौटकर सभी खुश थे और सभी अपनी इच्छा से एक-दूसरे की मदद करने में लगे हुए थे।
वरुण सुल्तान, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर काम कर चुके हैं और वह इस बात के लिए आभारी हैं कि महामारी के बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली।
बंटी और बबली 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   9 Nov 2020 6:30 PM IST
Tags
Next Story