अपनी शादी में जमकर नाचे आकाश, मुकेश अंबानी ने नीता संग लगाए ठुमके

businessman akash ambani dance in his own wedding, see video
अपनी शादी में जमकर नाचे आकाश, मुकेश अंबानी ने नीता संग लगाए ठुमके
अपनी शादी में जमकर नाचे आकाश, मुकेश अंबानी ने नीता संग लगाए ठुमके

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आकाश अंबानी श्लोका मेहता संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस शाही शादी में रंग जमाने कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। देश विदेश के मेहमानों सहित कई नामचीन हस्तियां भी इस शादी का हिस्सा बनीं। शादी से जुड़े कुछ वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं। इन वीडियों में बॉलीवुड सेलेब्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आ​मिर खान और ​रणबीर कपूर आकाश अंबानी की शादी में जमकर नाचे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और करण जौहर ने भी जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं आकाश ने अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ भी जमकर मस्ती की। नीता अंबानी भी इस मस्ती में पीछे नहीं रहीं। 

आकाश अंबानी ने अपनी शादी के पहले अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी मेहमान प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान साफा बांधने की सेरेमनी में म्यूजिक कंपोजर विशाल और शेखर ने अपने म्यूजिक से समा बांधा। शादी के बाद आज दोनों की शादी का खास आयोजन किया गया है। इस रिसेप्शन का खास आकर्षण होगा एक म्यूजिकल फाउंटेन कम डांस शो जिसमें वॉटर फाउंटेन के कलरफुल मूवमेंट्स देखने को मिलेंगे। वहीं कुछ आर्टिस्ट्स एरियल डांस एक्ट भी करते नज़र आएंगे।

बता दें इस शादी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की। शादी में कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, किरण राव, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे कई सितारे पहुंचे। इतना ही नहीं कई टॉप कारोबारी, बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुंबई पहुंचे थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और उनकी पत्नी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजली पिचाई सहित कई बड़े कारोबारी और नेता इस शादी में शामिल हुए थे।

Created On :   10 March 2019 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story