कैमरून डियाज ने मातृत्व पर कहा : स्वर्ग में रहने जैसी अनुभूति

Cameron Diaz said on motherhood: the feeling of living in heaven
कैमरून डियाज ने मातृत्व पर कहा : स्वर्ग में रहने जैसी अनुभूति
कैमरून डियाज ने मातृत्व पर कहा : स्वर्ग में रहने जैसी अनुभूति
हाईलाइट
  • कैमरून डियाज ने मातृत्व पर कहा : स्वर्ग में रहने जैसी अनुभूति

लॉस एंजेलिस, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कैमरून डियाज का कहना है कि बेटी रैडिक्स उनकी जिंदगी में अब तक हुई सबसे बेहतरीन चीज है।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, द टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फैलॉन के एक एपिसोड में अभिनेत्री ने मातृत्व को गले लगाने और अपनी छह महीने की बेटी रैडिक्स को लेकर बात कीं।

उन्होंने शो के मेजबान से कहा, जिम्मी, मुझे स्वर्ग में होने की अनुभूति हो रही है। उनकी बेटी काफी तेजी से बड़ी हो रही है इसलिए अब वह समझ पा रही हैं कि क्यों उनकी सहेलियों ने, जिनके बच्चे हैं, उन्हें इस पल का आनंद लेने के लिए कहा था।

अभिनेत्री ने कहा, लेकिन अपने बच्चे को बड़े होते देखना और इसका हिस्सा बनना काफी संतुष्टिदायक है। यह शानदार है। यह मेरे और बेज (मैडेन) हम दोनों (पति) की जिंदगी में अब तक हुई सबसे बेहतरीन चीज है। हम बहुत खुश हैं।

Created On :   23 July 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story