अपने दूसरे बच्चे का प्लान बना रही हैं कार्डी बी

Cardi B is planning her second child
अपने दूसरे बच्चे का प्लान बना रही हैं कार्डी बी
अपने दूसरे बच्चे का प्लान बना रही हैं कार्डी बी

लॉस एंजेलिस, 18 सितंबर (आईएएनएस)। रैपर कार्डी बी ने अपने दूसरे बच्चे की इच्छा प्रकट की है, लेकिन इसमें अभी उन्हें कोई जल्दी नहीं है।

उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह रैपर ऑफसेट के साथ अपने परिवार को बढ़ाना चाहती हैं। इस 26 वर्षीय रैपर ने सोमवार को इंस्टाग्राम लाइव पर अपने दूसरे बच्चे की इच्छा का खुलासा किया था।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लाइव सेशन में कार्डी ने अपने म्यूजिक करियर को लेकर अपनी योजनाएं भी साझा कीं।

उन्होंने कहा, मेरी योजना अपने अल्बम पर काम करने के लिए एक-दो महीने का वक्त लेने का है और इसे खत्म करने के तुरंत बाद मैं टूर पर जा रही हूं। मैं एक टूर डील पर अभी से काम कर रही हूं। बात बस यह है कि सबकुछ अच्छा चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, टूर के बाद, मैं एक बच्चा चाहती हूं।

कार्डी की इस टाइमलाइन को देखते हुए लगता है कि अभी दूसरे बच्चे के आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

सितंबर, 2017 में अपने होटल के कमरे में गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद कार्डी और ऑफसेट ने साल 2018 के जुलाई में साथ मिलकर अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।

Created On :   18 Sept 2019 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story