हल्के अंदाज में शादी की सालगिरह मनाएंगे कैथरीन और माइकल डगलस
- हल्के अंदाज में शादी की सालगिरह मनाएंगे कैथरीन और माइकल डगलस
लॉस एंजेलिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। हॉलीवुड दंपति कैथरीन जीटा-जोन्स और माइकल डगलस ने कोविड -19 महामारी के कारण अपनी 20वीं शादी की सालगिरह धूमधाम तरीके से नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
यह जोड़ी 18 नवंबर को शादी के 20 साल पूरे कर लेगी।
जीटा जोन्स ने पीपल मैगजीन से कहा, हम कोई बहुत शानदार पार्टी नहीं करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मुझे बड़ी पार्टी करना पसंद नहीं है। हमारे सभी दोस्तों को एक साथ एक स्थान पर लाना अच्छा होगा, लेकिन हम तब तक ऐसा नहीं कर रहे हैं, जब तक कि हम पूरी तरह से इस समस्या से बाहर नहीं निकल जाते हैं। ताकि मैं अपना मास्क हटा सकूं और मेरे पति पूरी भावना मुझे किस कर सकें।
अभिनेत्री डगलस और उनके दो बच्चों यानी बेटा डायलन और बेटी कैरीज के साथ लॉकडाउन बिता रही हैं। यह उनके लिए एक पारिवारिक पुनर्मिलन की तरह है, क्योंकि डायलन कॉलेज के कारण उनसे कुछ वर्षों से दूर थे और कैरी स्विट्जरलैंड के एक स्कूल में पढ़ती हैं।
Created On :   25 July 2020 10:00 AM IST