सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया की शिकायत पर सीबीआई ने कानूनी राय मांगी

CBI seeks legal opinion on Riyas complaint against Sushants sisters
सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया की शिकायत पर सीबीआई ने कानूनी राय मांगी
सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया की शिकायत पर सीबीआई ने कानूनी राय मांगी
हाईलाइट
  • सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया की शिकायत पर सीबीआई ने कानूनी राय मांगी

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी दो बहनों और दिल्ली के एक डॉक्टर के खिलाफ दायर की गई एक नई प्राथमिकी पर कानूनी राय मांगी है।

रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में अभिनेत्री ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ अवसाद व तनाव की समस्या से जूझने में सुशांत की मदद करने के बहाने फर्जी पर्चा बनाने का आरोप लगाया है।

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगी, हालांकि सीबीआई अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्र ने कहा कि सीबीआई कानूनी राय ले रही है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को पटना पुलिस की प्राथमिकी को केंद्र के निर्देशानुसार केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की मंजूरी दी थी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story