आश्रम सीजन 3 में अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं चंदन रॉय सान्याल
- आश्रम सीजन 3 में अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं चंदन रॉय सान्याल
डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्टर चंदन रॉय सान्याल क्राइम ड्रामा सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। वह अब अपने किरदार भोपा स्वामी को लेकर काफी रोमांचित हैं।
तीसरी सीरीज में कहानी महापापी बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जो अपने आश्रम के आड़ में अपने काले धंधे को अंजाम देता है। वहीं भोपा स्वामी बाबा निराला के आश्रम का संचालन करता है।
ट्रेलर रिलीज के मौके पर चंदन ने कहा, मुझे खुशी है कि इंतजार खत्म हो गया है। आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर आउट हो गया है। मैं यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक भोपा स्वामी के किरदार पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।
उन्होंने आगे कहा, इस सीजन की शूटिंग के दौरान हमने बेहद यादगार पल जिए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि दर्शक हमारी तरह ही बेहद उत्साहित हैं। दर्शकों का यह उत्साह देखकर काफी अच्छा लगता है।
चंदन रॉय सान्याल को अभी अमेजन प्राइम के शहर लखोट की स्ट्रीमिंग का इंतजार है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 May 2022 6:30 PM IST