फिल्मों में पुरुष के नजरिए से होता है महिला का चरित्र निर्धारण : तरनजीत कौर
- फिल्मों में पुरुष के नजरिए से होता है महिला का चरित्र निर्धारण : तरनजीत कौर
मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री तरनजीत कौर महिला केंद्रित फिल्म लव सेक्स सोप्रानो के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह सिनेमा के चेहरे को बदलने की ख्वाहिश रखती हैं, जिसमें सामान्यत: एक पुरुष के नजरिये की बात की जाती है।
तरनजीत ने आईएएनएस को बताया, मैं पिछले कुछ समय से महिला केंद्रित कविताएं और कहानियां लिखती आ रही हूं। अपने शब्दों को चित्रपट में उतारने के मौके का मुझे इंतजार रहा है। एक फिल्म हमेशा से ही एक बेहद रचनात्मक विधि रही है।
उन्होंने आगे कहा, फिल्मों में महिलाओं के नजरिए को अब तक भली-भांति उकेरा नहीं गया है। इनमें पुरुषों के वर्चस्च और नजरिए का बोलबाला रहा है। मैं एक महिला के नजरिए से कहानी का जिक्र करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि अब ऐसा होने का वक्त आ गया है। कई अन्य महिला फिल्मकार भी इन्हीं बदलावों पर गौर फरमा रही हैं, लेकिन हमें इसे और भी अधिक प्रयास करने की जरूरत है।
लव सेक्स सोप्रानो 21 नवंबर को यूट्यूब पर जारी की जाएगी।
एएसएन/एसजीके
Created On :   25 Oct 2020 4:01 PM IST