माटिल्डा म्यूजिकल के लिए राल्फ फिएंस से बातचीत जारी

Chat with Ralph Fiennes for Matilda Music continues
माटिल्डा म्यूजिकल के लिए राल्फ फिएंस से बातचीत जारी
माटिल्डा म्यूजिकल के लिए राल्फ फिएंस से बातचीत जारी
हाईलाइट
  • माटिल्डा म्यूजिकल के लिए राल्फ फिएंस से बातचीत जारी

लॉस एंजेलिस, 2 फरवरी (आईएएनएस)। माटिल्डा द म्यूजिकल के आगामी संस्करण में दुष्ट हेडमिस्ट्रेस अगाथा ट्रंचबुल के किरदार को निभाने के लिए अभिनेता राल्फ फिएंस से कथित तौर पर बातचीत की जा रही है।

ब्रिटेन के डेली मेल समाचार पत्र के हवाले से एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक,

अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह राल्फ का पहला म्यूजिकल फिल्म होगा जिसमें वह अभिनय करते नजर आएंगे, हालांकि इससे पहले वह फिल्म बर्नाड एंड डोरिस में अपनी गायन प्रतिभा से दर्शकों को रूबरू करवा चुके हैं। इसमें उन्होंने अभिनेत्री सुसान सैरांडन के साथ मिलकर पेगी ली के गाने आई लव द वे यू आर ब्रेकिंग माई हार्ट को गाया था।

माटिल्डा द म्यूजिकल साल 2010 में लंदन के वेस्ट एंड में आने से पहले ही रिलीज हुई थी।

यह इसी नाम से लिखी गई एक उपन्यास पर आधारित है जिस पर पहले भी साल 1996 में फिल्म बन चुकी है।

Created On :   2 Feb 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story