टिकटॉक पर छाया माधव महाजन का गाना

Chhaya Madhav Mahajans song on Tittock
टिकटॉक पर छाया माधव महाजन का गाना
टिकटॉक पर छाया माधव महाजन का गाना
हाईलाइट
  • टिकटॉक पर छाया माधव महाजन का गाना

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। गायक माधव महाजन का पंजाबी गाना छन वी गवा फिलहाल टिकटॉक पर छाया हुआ है।

यूट्यूब पर इस गाने को 4.2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।

डॉक्टर से गायक बने महाजन ने कहा, मैं अपनी जिंदगी को अपने बनाए गानों से जोड़ता हूं। कुछ इस तरह से मैं अपने गाने तैयार करता हूं।

उन्होंने आगे कहा, मेरे गीत पारंपरिक और शहरी संगीत का मिश्रण हैं जिससे दर्शक खुद को जोड़ सकते हैं। मैं इस बारे में निश्चित नहीं था कि इस तरह के गाने भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे या नहीं, लेकिन जब मैंने छन वी गवा बनाया, तो लोगों ने इस पर अच्छी प्रतिक्रिया दी।

महाजन ने संगीत के क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। उन्होंने गिटार, हारमोनियम व अन्य वाद्य यंत्रों को बजाना खुद से सीखा है।

उनके अपने संघर्ष रहे हैं। उन्हें वोकल नॉड्यूल या मुखर कॉर्ड पिंड के होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और बाद में उन्हें इसका ऑपरेशन भी करवाना पड़ा, हालांकि वह सर्जरी के जोखिम को नहीं उठाना चाहते थे।

इस बारे में महाजन ने कहा, मैं मौन व्रत पर था और सालों मेडिटेशन किया जिसके बाद चीजें धीरे-धीरे ठीक होने लगी।

Created On :   30 Jan 2020 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story