क्रिस प्रैट द टर्मिनल लिस्ट से करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी

Chris Pratt will return to the small screen from The Terminal List
क्रिस प्रैट द टर्मिनल लिस्ट से करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी
क्रिस प्रैट द टर्मिनल लिस्ट से करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी

लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। पार्क्‍स एंड रिक्रिएशन रीयूनियन विशेष में छोटे पर्दे पर एक छोटी उपस्थिति के बाद अभिनेता क्रिस प्रैट सीरीज द टर्मिनल लिस्ट के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में रैप्ड अप हुए पार्क्‍स एंड रिक्रिएशन के बाद प्रैट इस शो में पहली बार नियमित किरदार में नजर आएंगे। यह शो एमेजॉन पर पाया जा सकता है।

द टर्मिनल लिस्ट जैक कार द्वारा इसी नाम के साल 2018 में बेस्टसेलिंग उपन्यास का रूपांतरण है। प्रैट शो के कार्यकारी निर्माता भी हैं। इसका निर्देशन एंटनी फूक्वा ने किया है।

सूत्रों ने कहा कि द टर्मिनल लिस्ट को कई सीजन वाले सीरीज के तौर पर देखा जा रहा है, न कि जल्द समाप्त होने वाले सीरीज के तौर पर।

Created On :   6 May 2020 12:30 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story