गुलाब जामुन बनाने को उत्साहित क्रिसी टीजेन

Chrissy Teigen excited to make Gulab Jamun
गुलाब जामुन बनाने को उत्साहित क्रिसी टीजेन
गुलाब जामुन बनाने को उत्साहित क्रिसी टीजेन
हाईलाइट
  • गुलाब जामुन बनाने को उत्साहित क्रिसी टीजेन

लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। मॉडल क्रिसी टीजेन भारतीय मिठाई गुलाब जामुन बनाने में अपना हाथ आजमाने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

संगीतकार जॉन लीजेंड से शादी कर चुकीं टीजेन ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से इसके टिप्स के बारे में पूछा।

टीजेन ने ट्वीट किया, कल मैं पहली बार गुलाब जामुन बनाने जा रही हूं, इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। इसलिए हां यह काफी रोमांचक है। अगर आपके पास टिप्स हैं तो मुझसे साझा करें, अगर आपको नहीं पता है तो मुझे नहीं पता आप गूगल कर के बताएं।

इस ट्वीट को अबतक 18 हजार लाइक मिल चुका है।

Created On :   15 March 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story