क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सियां रखने नहीं देते : ऐनी हैथवे

Christopher Nolan not letting chairs on set: Anne Hathaway
क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सियां रखने नहीं देते : ऐनी हैथवे
क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सियां रखने नहीं देते : ऐनी हैथवे

लॉस एंजेलिस, 30 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऐनी हैथवे का कहना है कि हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सी रखने की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि अगर लोग बैठे हैं, तो वे काम नहीं कर रहे होते हैं।

हैथवे साल 2012 में आई क्रिस्टोफर की फिल्म द डार्क नाईट राइसेस में कैटवुमन के तौर पर नजर आई थीं।

वैरायटी मैगजीन के एक्टर और एक्ट्रेस संस्करण के लिए दिए एक साक्षात्कार में ऐनी ने कहा, वह सेट पर चेयर रखने की अनुमति नहीं देते हैं और इसके पीछे कारण यह है कि अगर चेयर होंगे, तो लोग उस पर बैठेंगे और अगर वे बैठेंगे, तो वे काम नहीं करेंगे। अवसर, महत्वाकांक्षा, तकनीकि क्षमता और भावनाओं के संदर्भ में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। शूटिंग के खत्म होने तक बजट में रहकर ही काम बन जाता है और एक निश्चित शेड्यूल के अंदर ही शूटिंग भी पूरी कर ली जाती है। मुझे लगता है कि यह सब उनके चेयर वाली भावना के चलते ही है।

Created On :   30 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story