देश में हो रहा विरोध, पाकिस्तान में मिला 'पद्मावत' को 'U' सर्टिफिकेट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" आज भारत में रिलीज हो गई है। फिल्म लगातार विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी करणी सेना और राजपूत संगठनों ने अवमानना करते हुए कई राज्यों में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया। कई सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने डर की वजह से फिल्म को प्रदर्शित करने से मना कर दिया है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में बिना किसी काट छाट के पद्मावत को "U" सर्टिफिकेट देते हुए हरी झंड़ी दे दी गई है। जबकि भारत में फिल्म को ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया गया है।
"थप्पड़" से लेकर "रिलीज" तक, जानें "पद्मावत विवाद" में कब-कब क्या हुआ ?
पब्लिक ने कहा फिल्म अच्छी है
इस फिल्म की पेड स्क्रीनिंग पहले ही हो चुकी है। पत्रकारों को भी यह फिल्म पहले ही दिखाई जा चुकी है। अधिकतर लोगों का कहना है कि फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है। हालांकि बीजेपी शासित चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म को नहीं रिलीज किया जा रहा है। वहीं करणी सेना का विरोध अभी जारी है। इसकी चपेट में बच्चे भी आ गए। गुरुग्राम में कुछ उपद्रवियों ने एक स्कूली बस पर हमला किया तब उसमें बच्चे भी मौजूद थे।
स्कूल बस पर करणी सेना का हमला, गुरुग्राम के कई स्कूल बंद
पाकिस्तान में खिलजी के किरदार को लेकर था संदेह
पाकिस्तान ने फिल्म को "U" सर्टिफिकेट देकर फिल्म पर अपनी राय भी जता दी है, जिस फिल्म पर हिंदुस्तान में पहरे लगे है, उसे पाकिस्तान में आजादी बख्श दी गई है। देश में फिल्म के किरदार, गाने, पहनावे तकरीबन हर चीज पर बवाल हुआ है। सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के बाद इसे रिलीज के लिए ग्रीन सिग्नल दिया। फिल्म पद्मावत में श्रेया घोषाल की आवाज में गाया घूमर गाना भी लोगों के जुबां पर चढ़ गया है। पाकिस्तान में पहले अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को लेकर कुछ संदेह था लेकिन बाद में पाकिस्तान के कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स को किरदार समझ में आया जिससे वहां फिल्म रिलीज हो रही है। पद्मावत को पाकिस्तान में अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है।
कड़ी सुरक्षा के बीच नागपुर में रिलीज हुई पद्मावत, हाउसफुल रहा पहला शो
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के चेयरमेन मोबाशिर हसन ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी साझा की है।
Central Board of Film Censors #CBFC has declared a feature film containing Indian cast crew #Padmaavat without any excision suitable for public exhibition in the cinemas with a ‘U’ certification. #CBFC #Unbiasedforartscreativityhealthy entertainment
— Mobashir Hasan (@BABUCRATE) January 24, 2018
धारा 144 लागू
भारत में फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना पूरी तरह से हिंसक हो गई है। उसने तो आज देशव्यापी बंद भी बुलाया है। धारा 144 लागू हालांकि देश के जिन हिस्सों में फिल्म रिलीज हो रही है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली, नोएडा, मुंबई, गाजियाबाद और फरीदाबाद हर जगह सुरक्षा चाक-चौबंध हैं। राजधानी दिल्ली में थिएटरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है, वहीं गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लगा दी गई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म का समर्थन करने वालों को शुक्रिया अदा किया है। इस फिल्म की रिलीज और लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Created On :   25 Jan 2018 1:11 PM IST