कोरोनावायरस : अमित साध ने रद्द किया न्यूयॉर्क दौरा
- कोरोनावायरस : अमित साध ने न्यूयॉर्क दौरा रद्द किया
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। चारों ओर लोग यथासंभव सावधानी बरतने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता अमित साध ने भी अपना न्यूयॉर्क दौरा रद्द कर दिया है, जहां वह दो महीने के लिए अभिनय के एक वर्कशॉप में शामिल होने वाले थे।
अमित ने कहा कि मुझे इस दौरे का इंतजार था, लेकिन सेहत सर्वोपरि है। इससे पहले कि सफर करना और भी मुश्किल हो जाए, मैं अपने देश में ही रहना चाहता हूं। महामारी को कितने दिनों में नियंत्रित किया जा सकेगा, इसे जानने का कोई तरीका नहीं है। मेरे ख्याल से अभी हम सभी को एहतियात बरत कर जिम्मेदाराना रवैया अपनाना चाहिए। अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में अमित वेब शो ब्रीद के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। वह शीर्षक नामक अपने डिजिटल सीरीज के लॉन्च होने का भी इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   14 March 2020 3:30 PM IST