कोरोनावायरस : फैंस ने नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट टालने का आग्रह किया

Coronavirus: Fans urge to postpone release date of No Time to Die
कोरोनावायरस : फैंस ने नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट टालने का आग्रह किया
कोरोनावायरस : फैंस ने नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट टालने का आग्रह किया
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : फैंस ने नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट टालने का आग्रह किया

लॉस एंजेलिस, 3 मार्च (आईएएनएस)। जेम्स बॉन्ड के प्रशंसकों ने कोरोनावायरस के घातक प्रभाव को देखते हुए नो टाइम टू डाय के निर्माताओं से इसकी रिलीज को टालने का आग्रह किया है।

एम16-एचक्यू डॉट कॉम जेम्स बॉन्ड के प्रशंसकों की एक साइट है, जिसके माध्यम से एक खुला पत्र लिखकर निर्माताओं से नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरी जोजी फुकुनागा इसके निर्देशक हैं। यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली है, लेकिन इस साइट में मौजूद जेम्स बॉन्ड के प्रशंसकों के समूह ने घातक कोरोनावायरस के व्यापक प्रभाव के कारण वितरकों एमजीएम व यूनीवर्सल और निर्माताओं से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की अपील की है।

यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं, जिसमें डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Created On :   3 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story