साइरस साहूकार वर्चुअल कुकिंग सत्र का हिस्सा बने

Cyrus moneylender be a part of virtual cooking session
साइरस साहूकार वर्चुअल कुकिंग सत्र का हिस्सा बने
साइरस साहूकार वर्चुअल कुकिंग सत्र का हिस्सा बने

मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। अभिनेता-एंकर साइरस साहूकर द मिसिंग एप्रोन नाम के नए कुकिंग शो में हिस्सा लेंगे।

वर्चुअल कुकिंग सेशन में साइरस, शेफ अनन्या बनर्जी के साथ काम करेंगे।

साइरस ने कहा, मैं पिछले 60 दिनों से घर में हूं, वो भी बिना खाना पकाने के बारे में कुछ भी जाने, तब जाकर मुझे अहसास हुआ है कि हर कोई मास्टर-शेफ नहीं बनना चाहता है। कभी-कभी आप बस कुछ आसान खाना बनना पसंद करते हैं। ऐसे में द मिसिंग एप्रोन उन सभी लोगों को मदद करेगा, जो ज्यादा समय खाना बनाने में नहीं देना चाहते।

द मिसिंग एप्रोन का मंगलवार को टीएलसी पर प्रीमियर होगा।

Created On :   2 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story