दलेर मेहंदी ने महामारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में की शूटिंग शुरू

Daler Mehndi shoots in Delhi-NCR amid epidemic
दलेर मेहंदी ने महामारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में की शूटिंग शुरू
दलेर मेहंदी ने महामारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में की शूटिंग शुरू
हाईलाइट
  • दलेर मेहंदी ने महामारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में की शूटिंग शुरू

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी कोरोनानायरस महामारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में शूटिंग करने वाले पहली हस्ती बन गए हैं।

इस सप्ताहांत के दौरान दलेर और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी फिल्म शतरंज के लिए अपने अगले सॉन्ग ममला गड़बड़ है की शूटिंग नोएडा में पूरी की।

दलेर ने बताया कि शूटिंग के पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया।

सिंगर को लगता है कि इस कोरोना काल ने लोगों को खुद को समझने और परिवार के साथ समय बिताना का अवसर दिया है।

निर्देशक प्रताप ने कहा, नोएडा में शूटिंग के लिए एक फिल्म सिटी होना चाहिए। अब लगभग हर राज्य में खुद का फिल्म सिटी है। फिल्म की शूटिंग के लिए नोएडा में भी एक फिल्म सिटी होना जरूरी है।

शतरंज सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हितेन तेजवानी भी हैं।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   19 Oct 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story