क्रॉप-टॉप में Navel फ्लॉन्ट कर दंगल गर्ल फातिमा ने ट्रोलर्स को दी धोबी-पछाड़

क्रॉप-टॉप में Navel फ्लॉन्ट कर दंगल गर्ल फातिमा ने ट्रोलर्स को दी धोबी-पछाड़

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। "दंगल गर्ल" यानी फातिमा सना शेख अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। कभी स्वीमसूट में तो कभी भारतीय परिधान साड़ी में फातिमा को ट्रोल किया जा चुका है लेकिन इन सब से बेफिक्र होकर फातिमा नए-नए लुक ट्राय करती रहती हैं। फातिमा ने फिर अपने लुक्स मे चेंजेस किए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फातिमा अब अक्सर क्रॉप टॉप पहन अपनी  Navel फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं। 

क्रॉप टॉप की दीवानी हुई "दंगल गर्ल"

दंगल गर्ल ने हमेशा ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उनके लुक्स की बात करें तो वो डेनिम शॉर्ट्स के साथ आर्मी प्रिंट कैमॉफ्लाज क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं।

वहीं एयपोर्ट पर कैप्चर इस फोटो में वो कूल एंड कंफर्टेबल लाइनिंग क्रॉप-टॉप के साथ हाई-वेस्ट जीन्स पहने नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- अपनी "शेमलेस सेल्फी" से फिर ट्रोल हुईं दंगल गर्ल फातिमा सना शेख

"ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान" में आएंगी नजर
"दंगल गर्ल" की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वो एक मल्टी स्टारर फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" में नजर आएगीं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन के साथ ही कटरीना कैफ जैसे दिग्गज कलाकर भी नजर आएंगे।

सबसे पहले स्वीमसूट की बीच फोटोज को लेकर फातिमा काफी ट्रोल हुई थीं जिसपर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किए और उन्हें ढंग के कपड़े पहनने की हिदायतें दी जा रही थीं। ये फोटो उन्होनें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें वो एक ब्लैक बिकिनी में बीच पर पोज कर रही थीं।

इस बिकिनी फोटो पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इसके बाद उन्होंने खुद एक और पोस्ट डाला जिसमें वो साड़ी पहने हुए थी और उनका थोड़ा सा पेट दिखाई दे रहा था, इस फोटो पर उन्होनें खुद कैप्शन डाला कर लिखा था "शेमलेस सेल्फी"। 

Created On :   18 Nov 2017 10:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story