कोरोनावायरस की झूठी खबरों पर डेनियल रेडक्लिफ हुए खुश
- कोरोनावायरस की झूठी खबरों पर डेनियल रेडक्लिफ हुए खुश
लॉस एंजेलिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ को लेकर हाल ही में यह खबर आई थी कि वह घातक कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं, हालांकि उन्होंने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया।
एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन फैलाए गए इस झूठी खबर पर चुटकी लेते हुए डैनियल ने कि वह इससे बेहद खुश हुए।
ऑस्ट्रेलिया के रेडियो शो स्मॉजीस सर्जरी को फोन पर दिए एक साक्षात्कार में इस 30 वर्षीय अभिनेता ने कहा, मेरे ख्याल से ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि हमेशा बीमार लगता हूं, तो आप यकीनन मेरे बारे में ऐसा कह सकते हैं, लेकिन बता दूं कि मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों ने इस अफवाह के लिए मुझे चुना।
रेडक्लिफ कोविड-19 से संक्रमित हैं, इस खबर को सबसे पहले ट्विटर पर बीबीसी न्यूज के एक फेक अकांउट बीबीसीन्यूजटूनाइट द्वारा साझा किया गया था।
Created On :   13 March 2020 3:30 PM IST