डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग अपनी पहली फिल्म शूटिंग फिर शुरू करेंगे
- डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग अपनी पहली फिल्म शूटिंग फिर शुरू करेंगे
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा जल्द ही अपनी पहली फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
स्क्वाड फिल्म का 70 प्रतिशत हिस्सा बेलारूस में फिल्माया किया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लगने के कारण रिनजिंग शूटिंग को पूरा नहीं कर सके।
तीन महीने से अधिक समय के बाद, लॉकडाउन में ढील के साथ, फिल्म उद्योग सावधानियों के साथ शूटिंग फिर से शुरू कर रहा है। स्क्वाड की टीम, अगले महीने बेलारूस में शूटिंग शुरू करेगी। इसमें मालविका राज भी हैं।
फिल्म के निर्देशक नीलेश सहाय ने कहा, ये मुश्किल समय है और किसी ने नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे संकट से गुजरेंगे जहां हर कोई प्रभावित हो जाएगा। दुर्भाग्य से हम अप्रैल में शूटिंग करने के लिए वापस नहीं जा सके थे लेकिन अब हम सभी सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल के साथ शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए कमर कस रहे हैं।
फिल्म पहले इन गर्मियों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब निर्माताओं की निगाह दिसंबर 2020 में रिलीज करने पर टिकी है।
Created On :   21 July 2020 6:00 PM IST