बॉलीवुड में डार्क वेब का पता लगाया जाना अभी बाकी : कुशाल टंडन
मुंबई, 24 जून (आईएएनएस)। अभिनेता कुशाल टंडन आगामी डिजिटल फिल्म अनलॉक में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी अनूठी है क्योंकि यह डार्क वेब के थीम पर बनी हुई है।
कुशाल ने कहा, बॉलीवुड में डार्क वेब की शैली पर काम नहीं हुआ है और हम अभी जिस समय में रह रहे हैं उसमें यह प्रासंगिक है। अनलॉक एक तरह से सस्पेंस थ्रिलर है, जो दर्शकों को खुद से जोड़कर रखेगी। डिजिटल में विकास होने के साथ वास्तविकता धुंधली होती जा रही है और किसे पता, जल्द ही हमें अपने बेस्ट फ्रेंड के रूप में एक असिस्टेंट वॉयस मिल जाए।
फिल्म की कहानी सुहानी और अमर के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से सुहानी अपने प्यार अमर को काबू में रखने के लिए एक ऐप को इंस्टॉल करती है, लेकिन अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की चाह में वह ऐप के वर्चुअल असिस्टेंट वॉयस के साथ एक अलग ही रहस्यमय सफर का हिस्सा बन जाती है।
देबात्मा मंडल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जून को जी5 पर रिलीज होगी।
Created On :   24 Jun 2020 1:31 PM IST