दर्शन रावल को समुचित नींद लेना नहीं पसंद

Darshan Rawal does not like to get proper sleep
दर्शन रावल को समुचित नींद लेना नहीं पसंद
दर्शन रावल को समुचित नींद लेना नहीं पसंद

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। गायक दर्शन रावल को लॉकडाउन के दौरान समुचित नींद लेने के लिए पर्याप्त समय मिला है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें अपना नया स्लीपिंग पैटर्न पसंद नहीं है।

दर्शन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उन्हें क्यों समुचित नींद लेना पसंद नहीं है।

उन्होंने लिखा, मुझे याद है कि मैं हफ्तों तक समुचित नींद नहीं लेता था और ज्यादातर हर रोज परफॉर्म करना होता था.. और अब मुझे याद है सिर्फ नींद आना .. और महीनों तक परफॉर्म नहीं करना .. (मुझे पहला वाला पसंद है)।

इसके साथ ही गायक ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी गर्दन पर एक तकिया (नेक पिलो) है।

आईएएनएस को पहले दिए एक साक्षात्कार में, दर्शन ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान वह कैसे समय बिता रहे हैं।

उन्होंने साझा किया था, मैं अपने समय का प्रयोग नए गाने बनाने, गायन कौशल में सुधार लाने और आराम करने में कर रहा हूं।

Created On :   11 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story