दसवीं के स्टार अभिषेक बच्चन को आया गुस्सा, पैपराजी को दिया जवाब

बॉलीवुड दसवीं के स्टार अभिषेक बच्चन को आया गुस्सा, पैपराजी को दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टार और जूनियर बच्चन इन दिनों अपनी के प्रमोशन में काफी बीजी चल रहें हैं। सोशल कॉमेडी फिल्म "दसवीं" की पूरी टीम इसके रिलीज की लिए तैयार कर रहा हैं। हाल ही में अभिषेक को-स्टार यामी गौतम और निम्रत कौर को एक साथ फिल्म की खास स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया था। स्क्रीनिंग के बाद वहां से बाहर निकलते समय, अभिषेक पैपराजी के सवाल से परेशान हो गएं। बता दें कि, थिएटर से बाहर आते समय अभिषेक ने पैपराजी की तरफ हाथ हिलाया और उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया। उसी समय कुछ पैपराजी ने उन्हें कैमरे के पोज देने के लिए बोला। लेकिन वह पोज देने के लिए नहीं रुके और सीधे अपनी कार की ओर चले गए। जिसके बाद एक पैपराजी ने चिल्लाते हुए कहा, "सर, हम आपकी तस्वीर लेने आए हैं।" जिसके बाद बात आगे बढ़ी और अभिषेक को गुस्सा आ गया। यहां देखें एक्टर का जवाब।

Created On :   6 April 2022 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story