देबिना को फंतासी फिक्शन शैली में काम करना पसंद
- देबिना को फंतासी फिक्शन शैली में काम करना पसंद
मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री देबिना बनर्जी फिलहाल धारावाहिक अलादीन में मल्लिका नामक एक नकारात्मक किरदार निभा रही हैं। उन्हें इस तरह की एक फंतासी फिक्शन शैली में काम कर बेहद मजा आ रहा है।
देबिना ने इस बारे में कहा, अब तक मुझे पर्दे पर कई तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिला है, लेकिन फंतासी फिक्शन शैली, जिसका मैं अभी हिस्सा हूं, उस पर काम करने में मुझे वाकई में बहुत मजा आ रहा है।
देबिना का ऐसा मानना है कि इस क्षेत्र में काम करने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने हिसाब से अपने किरदार के साथ प्रयोग कर सकते हैं।
देबिना ने कहा, वह उड़ सकती है, गायब हो सकती है या जो चाहे वह कर सकती है, क्योंकि यह एक काल्पनिक दुनिया है और असल जिंदगी से इसे हटकर पेश करने के लिए इसमें अवधारणा के मुताबिक कुछ भी दिखाया जा सकता है और अलादीन में अपने किरदार को निभाने के इसी काम का मैं जमकर लुफ्त उठा रही हूं।
देबिना रामायण और विष जैसे कार्यक्रमों में अपने किरदारों के लिए मशहूर हैं।
Created On :   29 March 2020 2:30 PM IST