नवोदित कलाकार मनस्वी वशिष्ठ ने कहा, कुछ भी आसान नहीं है

Debutant artist Manasvi Vasistha said, nothing is easy
नवोदित कलाकार मनस्वी वशिष्ठ ने कहा, कुछ भी आसान नहीं है
नवोदित कलाकार मनस्वी वशिष्ठ ने कहा, कुछ भी आसान नहीं है

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। नवोदित कलाकार मनस्वी वशिष्ठ ने अभिनय करने के लिए अपना कॉरपोरेट करियर छोड़ दिया था। वर्तमान में यह अभिनेता टीवी शो इश्क में मरजावां 2 में आर्यन का किरदार निभा रहे हैं।

मनस्वी ने अपना पहला शो पाने को लेकर कहा, मैं हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन मैं कॉरपोरेट करियर को छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। हालांकि यह मेरा सौभाग्य था कि किसी ने मुझे सोशल मीडिया पर देखा और मैंने बिना कुछ सोचे-समझे यह अवसर ले लिया, फिर चीजें जादुई रूप से होती चली गईं।

इंडस्ट्री में नया होने के कारण मनस्वी के समक्ष संघर्षों और चुनौतियों की कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, कुछ भी आसान नहीं है। बल्कि मैं तो कहूंगा कि एक अभिनेता बनना उतना मुश्किल नहीं है, जितना कि एक मुख्य भूमिका पाना है। उद्योग में प्रतिभा की प्रचुरता है और भाई-भतीजावाद भी है, ऐसे में मुख्य भूमिका पाना बहुत चुनौतीपूर्ण है।

अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, हालांकि मुझे ज्यादा संघर्ष किए बिना यह भूमिका मिल गई, लेकिन अब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना और आर्यन के चरित्र को जीवंत करना सबसे कठिन काम है।

Created On :   9 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story