दीपिका ने निभाए गए अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताया
- दीपिका ने निभाए गए अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताया
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने द्वारा अब तक निभाई गई सभी भूमिकाओं में से अपनी पसंदीदा भूमिका को लेकर खुलासा किया है।
दीपिका ने अपने प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन का आयोजन किया, जिस पर एक यूजर ने सवाल पूछा, लॉकडाउन के बाद आपकी क्या योजनाएं हैं।
इस पर उन्होंने कहा, बेंगलुरू में मेरे माता-पिता और बहन से मिलने जाने वाली हूं।
दूसरे ने पूछा, अब तक आपके द्वारा निभाए गए किरदारों में से, जो आपका पसंदीदा है?
इस पर दीपिका ने पीकू किरदार को चुना।
अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि वह शानदार चाय बनाती हैं। इसके बारे में उन्होंने तब बताया जब एक यूजर ने चाय या कॉफी? में से किसी एक को चुनने को कहा।
इस दीपिका ने कहा, दोनों! दक्षिण भारतीय फिल्टर कॉफी और चाय मैं बनाती भी हूं!
Created On :   15 July 2020 5:01 PM IST