जल्द ही आने वाला है डेमी लोवेटो का नया गाना

Demi Lovatos new song coming soon
जल्द ही आने वाला है डेमी लोवेटो का नया गाना
जल्द ही आने वाला है डेमी लोवेटो का नया गाना
हाईलाइट
  • जल्द ही आने वाला है डेमी लोवेटो का नया गाना

लॉस एंजेलिस, 4 मार्च (आईएएनएस)। गायिका डेमी लोवेटो ने साल 2017 में टेल मी यू लव मी के बाद से अपना कोई भी एल्बम जारी नहीं किया, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने ऐलान किया है कि उनका नया गाना जल्द ही आने वाला है।

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, अब इसे ज्यादा दिन तक छिपा कर नहीं रख सकती!!! मेरा नया एकल हैशटैगआईलवमी शुक्रवार को रिलीज हो रहा है।

जनवरी में एक सूत्र ने बताया था कि 27 वर्षीय यह गायिका अपनी एक परियोजना पर पिछले साल से काफी मेहनत कर रही हैं।

सूत्र ने यह भी बताया था, उन्होंने साल 2019 के कुछ महीने स्टूडियो में बिताए और अब भी इस पर उनका काम पूरा नहीं हो पाया है। वह अपने एल्बम पर काफी मेहनत कर रही है और यह अब तक उनके द्वारा जारी किए गए एल्बम में से सबसे ज्यादा संवेदनशील होने वाला है। डेमी को इसे गर्मियों तक लाने की उम्मीद है।

Created On :   4 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story