- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Despite rising OTT, Bollywood romance still continues with TV
दैनिक भास्कर हिंदी: ओटीटी बढ़ने के बावजूद बॉलीवुड का रोमांस टीवी के साथ अब भी कायम

हाईलाइट
- ओटीटी बढ़ने के बावजूद बॉलीवुड का रोमांस टीवी के साथ अब भी कायम
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। ओटीटी को लेकर एक खास तबके में क्रेज हो सकता है लेकिन बॉलीवुड का टेलीविजन को जुनून अब भी कायम है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर सुपरस्टार सलमान खान, सनी लियोन तक फिल्मस्टार्स छोटे पर्दे पर वापसी करते नजर आ रहे हैं, फिर चाहे शो होस्ट करना हो, फिल्में प्रमोट करना हो या रियलिटी टीवी शो में मेंटर या जज के रूप में आना हो।
सबसे लोकप्रिय और स्थायी उदाहरण अमिताभ बच्चन हैं, जो बॉलीवुड में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद कौन बनेगा करोड़पति के मेजबानी लगातार कर रहे हैं और आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है।
लोगों के मन में जगह बना रहे ओटीटी के विपरीत टेलीविजन से फिल्मस्टार को एक बड़ा फायदा यह होता है कि हिट शो के एक के एक बाद एक आते सीजन बिग बी या सलमान जैसी हस्तियों को अपने ब्रांड की पॉवर को परिवार के प्रतीक के तौर पर बनाए रखने में मदद मिलती है।
मिसाल के तौर पर, सलमान खान सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं और प्रतियोगियों से ज्यादा वे मशहूर हैं, जबकि शो प्रतियोगियों के लिए है। इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के कामों पर अपनी राय साझा करने के लिए दर्शक सलमान के सप्ताहांत के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
हिंदी मास एंटरटेनमेंट, वायाकॉम 18 की चीफ टेंट ऑफिसर मनीषा शर्मा कहती हैं, भारत में टीवी अभी भी प्रमुख माध्यम है क्योंकि इसका सबसे ज्यादा दर्शक हैं और यह साल-दर-साल बढ़ते जा रहे हैं। महामारी के दौरान भी, टीवी दर्शकों की संख्या में अन्य माध्यमों की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। ओटीटी भी लोकप्रिय है लेकिन यह दर्शकों के एक निश्चित वर्ग के बीच ही अच्छी पहचान बना पाया है। विज्ञापनदाताओं के ²ष्टिकोण से भी, बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे बड़े टिकट वाले शो टेलीविजन दर्शकों के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
उन्होंने आगे कहा, सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी कर रहे हैं, माधुरी दीक्षित डांस दीवाने का हिस्सा हैं और खतरों के खिलाड़ी के लिए (निर्देशक) रोहित शेट्टी हैं। इसके अलावा भी नए कॉन्सेप्ट की तलाश कर रहे हैं, जिनमें बॉलीवुड के अधिक अभिनेता फिट हो सकें।
यदि सलमान बिग बॉस के लिए एक तरह का ट्रेडमार्क बन गए हैं, तो सनी लियोन एमटीवी स्प्लिट्सविला के साथ 2014 से ²ढ़ता से जुड़ी हुईं हैं।
सनी ने आईएएनएस से कहा, शोबिजनेस में अभिनेताओं के लिए प्रोजेक्ट हमेशा केवल पैसे के लिए नहीं होता बल्कि शो को मिलने वाला प्यार अहम होता है। ब्रांड समय और निरंतरता के साथ बनता है, इसलिए यदि आप पैसे की परवाह किए बिना प्रोजेक्ट को प्यार करते हैं, तो यह कैमरे पर दिखाई देगा। मैं स्प्लिट्सविला का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।
ऐसे और भी उदाहरण हैं कि जहां टीवी बॉलीवुड के स्टारडम को पूरक बनाता है। शिल्पा शेट्टी पिछले कई वर्षों से रियलिटी टीवी होस्ट के रूप में लोकप्रिय हैं, वे नच बलिए और सुपर डांसर जैसे कई रियलिटी शो में आईं हैं। पिछले साल करीना कपूर खान ने डांस इंडिया डांस के जज के रूप में टीवी पर शुरूआत की। बॉलीवुड की कई ऐसी हस्तियां हैं जो फिक्शन शो में भी नजर आईं हैं - जैसे 24 में अनिल कपूर और युध या रण में अमिताभ बच्चन।
शर्मा ने आखिर में कहा, यह एक दो-तरफा प्रक्रिया है। टीवी अधिकतम आबादी द्वारा देखा जाने वाला सबसे बड़ा माध्यम है उसी तरह यह मशहूर हस्तियों की लोकप्रियता को देखते हुए अधिकतम प्रभाव पैदा कर सकता है। रियलिटी शो के जरिए वे दर्शकों को और अधिक करीब और व्यक्तिगत तौर पर देखने जानने में मदद मिलती है।
एसडीजे/जेएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl