देव शर्मा, स्मृति कश्यप ने पेड़ बचाओ अभियान के लॉन्च पर फिल्म आ भी जा ओ पिया का पोस्टर किया जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म यारियां फेम देव शर्मा और स्टार प्लस के सीरियल विद्रोही से मशहूर हुई अभिनेत्री स्मृति कश्यप ने अपनी अपकमिंग फिल्म आ भी जा ओ पिया के पोस्टर लांच पर पेड़ बचाओ अभियान की शुरूआत की। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अंधेरीचा राजा गणपति पंडाल पर फिल्म के निर्माता बिनय मेहता और निर्देशक राजेश हरिवंश मिश्रा भी मौजूद थे। अंधेरीचा राजा का आशीर्वाद लेने के बाद कलाकारों और निर्माता निर्देशक ने सेव द ट्री कैम्पेन के तहत सभी को पौधे का गमला भेंट किया और पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत गमले पर एक पट्टी बांधकर पेड़ को बचाने का संकल्प लिया।
फिल्म आ भी जा ओ पिया 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म के निर्माता बिनय मेहता, उमेश राणा, शंभु मेहता, आनंद माथुर हैं। पोस्टर लांच के अवसर पर के सेरा सेरा के मिस्टर क्लाइड भी मौजूद थे। निर्माता बिनय मेहता ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अंधेरीचा राजा का आशीर्वाद लेकर यहां से हमने फिल्म का प्रोमोशन स्टार्ट किया है। यह एक प्यारी सी कहानी है जो दिलों को छू लेगी। आज के समय मे पेड़ पौधों को बचाने की जरूरत सबसे अधिक है, इसलिए हमने पेड़ बचाओ अभियान की शुरूआत करते हुए इसका पोस्टर लांच किया है।
बॉलीवुड एक्टर देव शर्मा ने बताया कि माना जाता है कि अंधेरीचा राजा से जो भी मुराद मांगी जाती है वो पूरी होती है। हमारे लिए बेहद खुशी और सौभाग्य की बात है कि यहां हमारी फिल्म का पोस्टर लांच किया गया। फिल्म में मनोरंजन के तमाम साधन हैं, वहीं एक महत्वपूर्ण सन्देश यह है कि फिल्म पेड़ बचाने का पैगाम देती है। आज वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि पेड़ को कटने से बचाएं, नए पौधे लगाएं। इसी नेक नीयत के साथ हमने आ भी जा ओ पिया का प्रोमोशन कैम्पेन शुरू किया है।
तमिल सीरियल रोजा फेम एक्ट्रेस स्मृति कश्यप भी बॉलीवुड में एंट्री के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि आ भी जा ओ पिया एक खूबसूरत फिल्म है, जिसमें अच्छा संगीत और बेहतर स्टोरीलाइन मौजूद है। देव के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी रही। पेड़ों को बचाने का जो अभियान शुरू किया गया है, वो मौजूदा दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है। फिल्म के संगीतकार आशुतोष सिंह और सिंगर्स सोनू निगम, पलक मुच्छल हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Sept 2022 3:30 PM IST