खुल चुका है देवोलीना की सगाई की अंगूठी का सच, सगाई की झूठी खबरों से उठा पर्दा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टार प्लस के सिरियल साथ निभाना साथिया से फेम पाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने 02 फरवरी को अपनी सगाई की घोषणा से इंटरनेट पर तूफान ला दिया। टीवी की गोपी बहू ने सिरियल में उनके देवर का रोल निभाने वाले विशाल के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस वायरल हो रहे पोस्ट में देवोलीना अपनी हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं। उनकी इस घोषणा ने फैंस को निश्चित रूप से हैरान कर रख दिया, लेकिन अब हाल ही में देवोलीना द्वारा जारी किए गए एक वीडियो से उनके फैंस को खाफी ठेस पंहुची है। आपको बता दें कि, विशाल और देवोलीना की वास्तव में सगाई हुई ही नहीं है।
देवोलीना और विशाल ने किया खुलासा
सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर से सुर्खियां बंटोरने के बाद, इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान देवोलीना और विशाल ने बताया कि उन्होंने सगाई नहीं की है। हालांकि दोनों जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम करेंगे। जिसमें गाने का नाम इट्स ऑफिशियल है, वहीं इसका थीम "शादी, प्यार और रिश्ते" पर आधारित है।
इस सॉन्ग के जरिए दोनों पहली बार एक साथ किसी म्यूजिक वीडियो में काम करने जा रहे हैं। इंस्टाग्राम लाइव में दोनों ने अपने फैंस को उन पर प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
बिग बॉस 15 में नजर आईं थीं देवोलीना
देवोलीना भट्टाचार्जी आखिरी बार सलमान खान के जाने माने रियलिटी शो बिग बॉस 15 में दिखाई दी थीं। रियलिटी शो में देवोलीना की यह तीसरी बार एन्ट्री थी, इससे पहले वह बिग बॉस 13 और बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस 15 में टास्क के दौरान वह घायल भी हो गई थी जिसकी वजह से हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई थी।
बिग बॉस 15 से बाहर होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया था। इसमें लिखा था, “मेरा BB15 का सफर एक रोलर कोस्टर की सवारी थी। मैं मानसिक, शारीरिक और इमोशनली बहुत से उतार-चढ़ाव से गुज़री हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पोल टास्क के दौरान मैं घायल हो गई और मेरा पैर पूरी तरह से चोटिल हो गया। मेरे BB15 से एलिमिनेट होने के बाद, मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ा।"
Created On :   3 Feb 2022 12:05 PM IST