धनुष की अगली फिल्म कोंदिकुलम जाति दंगे पर आधारित नहीं : निर्देशक
- धनुष की अगली फिल्म कोंदिकुलम जाति दंगे पर आधारित नहीं : निर्देशक
चेन्नई, 5 मार्च (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार धनुष की आगामी फिल्म करनान के निर्देशक मारी सेल्वराज ने तमिल प्रकाशन विकटन को दिए एक हालिया साक्षात्कार में यह स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म कोंदिकुलम जाति दंगे पर आधारित नहीं है।
विवादों के सिलसिले की शुरुआत उस वक्त हुई, जब यह अनुमान लगाया गया कि करनान, साल 1995 के कोंदिकुलम मण्याची सांप्रदायिक झड़प के बारे में है।
फिल्म के क्रू को तूतूकुड़ी और तिरूनेलवेली में शूटिंग बंद करने को कहा गया और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। राजनीतिक दल मुक्कुलाथोर पुलीपदई के सदस्यों ने फिल्म की शूटिंग की अनुमति को रद्द करने की भी मांग की। अभिनेता व संगठन के नेता करुनास ने यह तक कह दिया कि यह फिल्म एक विशेष समुदाय की आलोचना कर रही है और कुछ ऐसा चित्रित कर रही है जिससे यहां शांति भंग हो सकती है। पार्टी के सदस्यों ने पुलिस से निर्देशक की गिरफ्तारी का भी अनुरोध किया।
एक्शन से भरपूर इस मनोरंजक फिल्म में मलयालम अभिनेत्री राजिशा विजयन मुख्य अभिनेत्री के तौर पर हैं। यह फिल्म साल 2020 के बीच तक रिलीज होगी।
Created On :   5 March 2020 2:30 PM IST