लुधियाना में अपने पसंदीदा थिएटर की हालत देख धर्मेद्र हुए हैरान

Dharmendra was surprised to see the condition of his favorite theater in Ludhiana
लुधियाना में अपने पसंदीदा थिएटर की हालत देख धर्मेद्र हुए हैरान
लुधियाना में अपने पसंदीदा थिएटर की हालत देख धर्मेद्र हुए हैरान
हाईलाइट
  • लुधियाना में अपने पसंदीदा थिएटर की हालत देख धर्मेद्र हुए हैरान

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र लुधियाना में अपने पसंदीदा सिनेमाहॉल रेखी की हालत को देखकर बेहद उदास हैं।

शनिवार को अभिनेता ने ट्विटर पर हॉल की एक तस्वीर को साझा किया और इसकी मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कीं।

उन्होंने लिखा, रेखी सिनेमा..अनगिनत फिल्में देखी है यहां..ये सन्नाटा देखकर दिल उदास हो गया मेरा।

मिनर्वा के बाद रेखी लुधियाना का दूसरा सबसे पुराना थिएटर है। यह ब्रिटिश काल का बना हुआ है। सन 1933 में इसकी शुरूआत की गई थी। हालांकि, धर्मेंद्र द्वारा साझा की गई इसकी तस्वीर में यह काफी पुरानी हालत में नजर आ रहा है।

Created On :   4 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story