सोचा नहीं था कि बिग बी मेरा गीत साझा करेंगे : सिद्धांत भोसले

Didnt think Big B would share my song: Siddhant Bhosle
सोचा नहीं था कि बिग बी मेरा गीत साझा करेंगे : सिद्धांत भोसले
सोचा नहीं था कि बिग बी मेरा गीत साझा करेंगे : सिद्धांत भोसले

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। पाश्र्वगायक सुदेश भोसले के बेटे सिद्धांत भोसले इस बात को लेकर बेहद खुश है कि प्रतिष्ठित हस्ती अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनके सिंगल गीत दिन और रातें को साझा किया है।

उन्होंने कहा, अमिताभ सर द्वारा किया गया ट्वीट मेरे लिए एक बड़ा आश्चर्य था। पापा और मैं चाहते थे कि वह गाना सुनने वाले पहले व्यक्ति हों। उनकी प्रतिक्रिया एक बड़ी सीख है। लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि अमिताभ सर इसे साझा करेंगे। मेरा पहला और सबसे बेस्ट रिलीज गीत बन गया है।

इस गीत को सिद्धांत ने लिखा, गाया और कंपोज किया है।

Created On :   18 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story