दिलजीत दोसांझ ने फार्म बिल का विरोध करने पर ट्रोल करने वाले यूजर को दिया जवाब
- दिलजीत दोसांझ ने फार्म बिल का विरोध करने पर ट्रोल करने वाले यूजर को दिया जवाब
नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाबी अभिनेता व गायक दिलजीत दोसांझ ने फार्म बिल के विरोध में किसानों का समर्थन किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को 25 सितंबर को देशव्यापी बंद की घोषणा करने वाले कई किसान संगठनों का दिलजीत ने समर्थन किया है।
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 25 सितंबर। हम सभी किसान समुदाय के साथ खड़े हैं। पंजाब के सभी आयु वर्ग का हर व्यक्ति किसानों के साथ खड़ा है। लोग पास हुए बिल को सही कह रहे हैं, कम से कम किसानों से बात करने की कोशिश करें। जम्मू एवं कश्मीर में सरकारी भाषाओं से पंजाबी भाषा को हटा दिया गया है। ये लोगों के साथ क्या हो रहा है?
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, अपनी अनपढ़ सोच से लोगों को न लड़वाओ। 10 पढ़के गायक बन जाते हो फिर लोगों को बेवकूफ बनाते हो। सारा देश बिल के समर्थन में है।
यूजर को जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा, बिल की स्पेलिंग तो तुम्हे आती नहीं है। बिल के बारे में क्या खाक पता होगा।
तीन विवादास्पद फार्म बिल, फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रोमोशन और सुविधा) बिल 2020, फार्मर्स एग्रीमेंट ऑफ प्राइस एसोरेंश एंड फार्म सर्विसेज बिल 2020, और एसेंशियल कॉमोडिटिज (संशोधन) बिल, 2020 हाल ही में संसद द्वारा पारित किए गए थे।
एमएनएस/एएनएम
Created On :   24 Sept 2020 8:31 PM IST