'1921' के जरिए फिर डराने की तैयारी में विक्रम भट्ट, टीजर रिलीज

Director vikram bhatt released his new horror film 1921 teaser
'1921' के जरिए फिर डराने की तैयारी में विक्रम भट्ट, टीजर रिलीज
'1921' के जरिए फिर डराने की तैयारी में विक्रम भट्ट, टीजर रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड हॉरर और सेक्सी फिल्मों के लिए फेमस निर्देशक विक्रम भट्ट जल्द ही दर्शकों के लिए एक हॉरर फिल्म लाने वाले हैं। विक्रम 1921 सीरिज की एक और फिल्म के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है। इस फिल्म का ट्रेलर 11 दिसम्बर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में भी जरीन खान अपनी सेक्सी अदाओं से लोगों को दिल जीतने वाली हैं।

 
विक्रम भट्ट ने अपने हॉरर मूवी सीरीज 1920 की चौथी फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म का नाम "1921" है। बता दें कि विक्रम भट्ट ने इस सीरीज की शुरुआत साल 2008 में की थी। इसके बाद साल 2012 में "1920: एविल रिटर्न" फिर साल 2016 में आई "1920: लंदन" और अब अगले साल रिलीज़ होगी "1921"। पिछले काफी समय से कोई हॉरर फिल्म नहीं आई है, इसी कमी को भांपते हुए विक्रम अपनी अगली फिल्म ला रहे हैं। 

 


यह फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के साथ सैफ अली खान की फिल्म "कालाकांडी" और अनुराग कश्यप की फिल्म "मुक्काबाज" भी रिलीज होने वाली है। विक्रम की पिछली फिल्मों में शामिल थीं "राज रिबूट", "मिस्टर एक्स", "क्रियेचर 3D" और "राज 3D" हैं। ये सभी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं।  

 

1921 का यह सेकंड भर का टीजर काफी डरावना है। इस टीजर में मिरर के आगे तीन कैंडल जलते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद तीनों मोमबत्ती बुझ जाती और फिर तुंरत जल जाती है। तीनों मोमबत्ती के जलने के बाद पीछे रखे शीशे में भूतनी की झलक नजर आ रही है। 

Created On :   10 Dec 2017 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story