तापसी फिल्म लक्ष्मी बम के ट्रेलर को सिनेमाघर में न देख पाने को लेकर निराश
By - Bhaskar Hindi |9 Oct 2020 11:31 AM IST
तापसी फिल्म लक्ष्मी बम के ट्रेलर को सिनेमाघर में न देख पाने को लेकर निराश
हाईलाइट
- तापसी फिल्म लक्ष्मी बम के ट्रेलर को सिनेमाघर में न देख पाने को लेकर निराश
मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से व्यक्त किया कि वह अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म लक्ष्मी बम के ऑफिसियल ट्रेलर को सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हैं।
तापसी ने फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर को अक्षय कुमार के ट्विटर पर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा, एक बार फिर आपने अच्छा प्रदर्शन किया। कैसे!!!! । दरअसल मैं इसे सिनेमाघर में न देखकर काफी निराश हूं।
हालांकि, सिनेमाघर मालिकों को सरकार ने 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। इस दौरान सिनेमाघरों में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यव्स्था की जाएगी।
--आईएएनस
एवाईवी/एएनएम
Created On :   9 Oct 2020 5:01 PM IST
Tags
Next Story