भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : एंजेलिना जोली

Discrimination cannot be tolerated: Angelina Jolie
भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : एंजेलिना जोली
भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : एंजेलिना जोली

लॉस एंजेलिस, 5 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि भेदभाव किसी तरह से न्यायसंगत नहीं हो सकता है और उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में लोग सामाजिक ताने-बाने में गहराई से धंसी खामियों को दूर करने के लिए एक साथ आएंगे।

पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अपनी 45वीं वर्षगांठ मनाने वाली ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने एनएएसीपी लीगल डिफेंस फंड को 200,000 डॉलर दान किए।

जोली ने कहा, अधिकार किसी दूसरे को देने के लिए किसी एक समूह से संबंध नहीं रखते। भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता या उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मैं आशा करती हूं कि हम अपने सामाजिक ताने-बाने में पैठ बनाए गलतियों को दूर करने के लिए बतौर अमेरिकी एक साथ आ सकते हैं। मैं नस्लीय समानता व सामाजिक न्याय की लड़ाई में एनएएसीपी लीगल डिफेंस फंड के साथ हूं।

अभिनेत्री ने अपने छह बच्चों मैडॉक्स (18), पैक्स (16), जाहरा (15), शिलोह (14) और 11 वर्षीय जुड़वां नॉक्स और विविएन के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

Created On :   5 Jun 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story