दिशा पटानी एक विलेन का सीक्वल बनाने को तैयार
- दिशा पटानी एक विलेन का सीक्वल बनाने को तैयार
मुंबई, मार्च 2 (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिशा पटानी अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए बड़ी स्क्रीन पर एक्शन से भरपूर फिल्म करने के लिए तैयार हैं। वह एक विलेन फिल्म का सीक्वल करने जा रही हैं।
कथित तौर पर दिशा, आदित्य रॉय कपूर और जॉन अब्राहिम के साथ यह प्रोजेक्ट करने जा रही हैं। फिल्म को मोहित सूरी निर्देशित करेंगे।
मोहित ने कहा, दिशा पहली हीरोइन हैं जो मेरे पास आईं और बोलीं, मैं एक्शन करना चाहती हूं, लोगों को मारना चाहती हूं जैसे फिल्मों में हीरो करते हैं।
फिल्म में दिशा के किरदार के बारे में मोहित ने कहा कि यह दिशा के लिए एक्शन फ्रेंचाइजी की तरह है। एक विलेन 2014 में रिलीज हुई थी, जो एक एक्शन थ्रिलर और ट्रैजिक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने बतौर कलाकार काम किया था।
वहीं, दिशा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मलंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वह बागी 3 में एक खास डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी।
-
Created On :   2 March 2020 8:31 PM IST