दिशा पटानी ने साझा की अपनी सन-किस्ड तस्वीर

Disha Patani shared her sun-kissed picture
दिशा पटानी ने साझा की अपनी सन-किस्ड तस्वीर
दिशा पटानी ने साझा की अपनी सन-किस्ड तस्वीर
हाईलाइट
  • दिशा पटानी ने साझा की अपनी सन-किस्ड तस्वीर

मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस) अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने प्रशंसकों के लिए खुद की शानदार तस्वीर साझा की है।

दिशा ने अपनी हालिया तस्वीरें फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर साझा की है। एक तस्वीर में बागी 2 की स्टार को फ्लोरल समर ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है।

तस्वीरों में दिशा ने अपनी एक सनकिस्ड वाली तस्वीर भी साझा की है।

वहीं दिशा ने इन तस्वीरों के कैप्शन में फूलों की दो इमोजी दी है।

अभिनेत्री की अगली फिल्म सुपरस्टार सलमान खान स्टारर राधे हैं, जिसमें वह प्रमुख भूमिका में हैं।

अब से पहले उन्हें मलंग में देखा गया था।

Created On :   30 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story