दिशा ने फिर की कृष्णा श्रॉफ की सराहना
मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिशा पटानी ने उनके प्रेमी कहे जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की फिर से तारीफ की है।
दरअसल, कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक पपी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में कृष्णा ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट के साथ अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
कृष्णा ने इसके कैप्शन में लिखा, स्नग (सुखद)।
दिशा ने कृष्णा की इस तस्वीर पर अपी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बेहद ही क्यूट..तुम्हारी कमर।
इससे पहले भी दिशा सोशल मीडिया पर कृष्णा की तारीफ कर चुकी हैं।
हाल ही में, दिशा की साझा की गई एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की तारीफ करती नजर आई थीं।
दिशा की साझा की गई इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णा ने लिखा था, तुम्हारी त्वचा गजब की है। क्या इस्तेमाल करती हो।
इस पर दिशा ने कहा था, बोल भी कौन रहा है, तुम खुद इतनी खूबसूरत हो।
अभिनय की बात करें, तो दिशा आने वाले दिनों में राधे में सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी।
Created On :   20 May 2020 8:31 PM IST