ये क्या बोल गए जो जोनस कि मांगनी पड़ी माफी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। निक जोनस के भाई जो जोनस ने कुछ समय पहले ही अपनी मंगेतर सोफी टर्नर से शादी की। हालही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने फेमस डीजे और म्यूजिक कंपोजर डिप्लो के बारे में भी स्टेटमेंट दिया था, जिसके बाद उन्हें डिप्लो से फोन पर माफी मांगनी पड़ी।
दरअसल, जो जोनस की शादी में शरीक हुए डिप्लो ने इस वेडिंग का सोशल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट कर दिया था। इस बारे में मजाकिया लहजे में बात करते हुए जो ने कहा था कि डिप्लो ने उनकी सीक्रेट वेडिंग बिगाड़ दी। उनके इस स्टेटमेंट को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया, जिससे इशू बढ़ना शुरू हो गया।
जब डिप्लो से इस बारे में पूछा गया तो डिप्लो ने बताया कि इस मुद्दे को बढ़ता देख जो ने उन्हें कॉल किया था और माफी मांगी। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने जो भी कहा था मजाक में कहा लेकिन उनकी बातों को गलत तरह से पेश किया गया। डिप्लो ने बताया कि मैं भी बाकी सभी की तरह ही वीडियो बना रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा नहीं था कि यह एक सीरियस वेडिंग है, इसलिए उन्होंने यूं ही बस विडियो बनाना शुरू कर दिया था।
Created On :   4 Jun 2019 10:54 AM IST