दीपिका के लिए परेशानी का सबब बनीं ड्रग्स चैट, श्रद्धा भी एनसीबी की रडार पर

Drug chat became a problem for Deepika, Shraddha is also on the radar of NCB
दीपिका के लिए परेशानी का सबब बनीं ड्रग्स चैट, श्रद्धा भी एनसीबी की रडार पर
दीपिका के लिए परेशानी का सबब बनीं ड्रग्स चैट, श्रद्धा भी एनसीबी की रडार पर
हाईलाइट
  • दीपिका के लिए परेशानी का सबब बनीं ड्रग्स चैट
  • श्रद्धा भी एनसीबी की रडार पर

मुंबई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की अक्टूबर 2017 में उनकी तत्कालीन प्रबंधक करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को लेकर की गई कथित चैट के कारण ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें समन जारी किया है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग्स संबंधित चैट के कारण दिग्गज अभिनेत्री को तलब किया है।

एनसीबी के एक शीर्ष सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि जया साहा के एक कथित चैट में सामने आने के बाद एजेंसी को संदेह हुआ, जिसमें सुशांत की टैलेंट मैनेजर दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग्स पर चर्चा कर रही थी।

पिछले कुछ दिनों में कई मौकों पर एनसीबी की ओर से साहा से पूछताछ की गई है।

एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर ड्रग्स मामले की जांच शुरू की है, क्योंकि इसमें कई चैट रिकॉर्डस को फिर से शामिल किया गया है।

सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

एनसीबी सूत्र ने कहा कि साहा ने कई सवालों के जवाब के बाद व्हाट्सएप मैसेज के जरिए रिया के फोन से मादक पदार्थों की खरीद पर बातचीत का खुलासा किया है।

आईएएनएस द्वारा एक्सेस किए गए चैट टेप में दो व्यक्तियों में हैश की खरीद के बारे में बातचीत हो रही है।

एनसीबी सूत्र के अनुसार, कथित चैट दीपिका और करिश्मा के बीच हुई है। एक ग्रुप पर हुई चैट 28 अक्टूबर, 2017 को रात लगभग 8.50 बजे की है।

कथित बातचीत में दीपिका करिश्मा से पूछती है, ओके, क्या तुम्हारे पास माल है?

इस पर करिश्मा ने जवाब दिया, मेरे पास घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।

करिश्मा यह कहते हुए एक अन्य संदेश भी भेजती हैं, अगर तुम चाहती हो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।

इसके बाद दीपिका जवाब देती हैं, हां. प्लीज

फिर करिश्मा ने दीपिका के संदेश का जवाब देते हुए कहा, अमित के पास है।

दीपिका ने फिर से करिश्मा से कहा, हैश है ना. वीड नहीं चाहिए।

करिश्मा ने दीपिका को कथित रूप से जवाब देते हुए कहा, हां हैश है।

करिश्मा ने कहा, तुम कोको किस समय आओगी?

इस पर दीपिका पादुकोण ने कहा, 11.30 से 12 बजे के बीच?

वहीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मुसीबतें भी व्हाट्सऐप चैट से ही बढ़ी हैं। जया साहा से पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसकी वजह से अब बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। इसके अलावा सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स मामले में सामने आया है, जिससे यह दिग्गज अभिनेत्रियां एनसीबी की रडार पर हैं।

एकेके/आरएचए

Created On :   24 Sept 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story